Indore Corona Update: आज आये इतने पॉजिटिव मामले

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: January 20, 2022
Indore Corona Update: इंदौर में 20 जनवरी को कोरोना के 2838 नए मामले आए है। हालांकि जांच के लिए कुल 11487 सैंपल भेजे गए थे, जिसमें से लगभग 8512 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं ये जानकारी कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के हवाले से दी गई।

must read: बड़ी खबर, कमलनाथ ने शिवराज पर बोला जमकर हमला, साथ ही की ये मांग

आपको बता दे इंदौर में अब पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 177010 पहुँच गई हैं। अभी तक लगभग 1400 संक्रमित मरीज़ अपनी जान गवां चुके हैं। हालाँकि आज के लिए राहतभरी खबर ये रही कि आज किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज़ की मौत नहीं हुई।