Indore News : टैक्स वृद्धि की वापसी पर कांग्रेस ने बांटी मिठाई

Shivani Rathore
Published:

इन्दौर : आज इन्दौर नगर निगम के द्वारा बढाये गये जलकर व कचरा शुल्क व अन्य शुल्क के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया था और विरोध प्रदर्शन के कारण म प्र सरकार को जलकर व कचरा शुल्क व अन्य शुल्क वृद्धि वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा।

इसी के चलते आज इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में राजबाडा जनता चौक पर अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी व महापौर प्रत्याशी व विधायक श्री संजय जी शुक्ला के नेतृत्व में मिठाई का वितरण किया गया।Indore News : टैक्स वृद्धि की वापसी पर कांग्रेस ने बांटी मिठाईइस दौरान घनश्याम जोशी प्रवक्ता इन्दौर शहर कांग्रेस कमेटी व सेवादल अध्यक्ष मुकेश यादव, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष शशि यादव, अनुप शुक्ला, पुष्कर पंवार,शेलु सेन, इम्तियाज बैलिम, सत्यनारायण सलवाडिया, पुखराज राठौर, अर्चना राठौर, शशि हाडा, अर्चना जीनवाल, फराह खान, संध्या पाल व कई कांग्रेस जन उपस्थित थे मिठाई लेते नागरिकों ने कांग्रेस पार्टी को टेक्स वापसी करवाने के लिए धन्यवाद दिया।