Indore : आयुक्त प्रतिभा(Commissioner Pratibha Pal) पाल द्वारा जोन क्रमांक 13 मैं रेस्टोरेशन कार्य एवं सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अप्पर आयुक्त भव्या मित्तल, अभय राजनगांवकर, कार्यपालन यंत्री नर्मदा संजीव श्रीवास्तव, जोनल अधिकारी सीएसआई, पीएचई उपयंत्री, l&t कंपनी के प्रतिनिधि एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 13 के अंतर्गत गोपुर चौराहे के पास l&t कंपनी द्वारा डाली जा रही नर्मदा पेयजल लाइन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान आयुक्त द्वारा एलएनटी कंपनी द्वारा किए गए पेयजल लाइन डालने के कार्य में गति लाने के निर्देश देते हुए शीघ्र रेस्टोरेशन कार्य करने के भी निर्देश दिए गए।
![Indore : आयुक्त ने नर्मदा लाइन के कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2022/06/WhatsApp-Image-2022-06-16-at-9.59.48-AM-1.jpeg)
Read More : 16 June: देशभर के भगवान लाइव दर्शन
![Indore : आयुक्त ने नर्मदा लाइन के कार्यों का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
आयुक्त द्वारा जॉन 13 के अंतर्गत जहां जहां पर भी कालोनियों में मुख्य मार्ग पर चौराहों के आसपास कार्य किया जा रहा है वहां पर रेस्टोरेशन का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के भी संबंधित अधिकारियों के साथ ही कंपनी के प्रतिनिधियों को भी निर्देश दिए गए। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा जोन क्रमांक 13 पीएचई के उपयंत्री से जब उनके जोन क्षेत्र के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी चाही गई तो इस पर उपयंत्री द्वारा संतोषजनक जवाब नहीं देने के साथ ही क्षेत्रीय जोनल अधिकारी के संपर्क में नहीं रहने पर आयुक्त द्वारा जॉन 13 पीएचई के सहायक यंत्री आराम सिंह बामनिया का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए।
Read More : मेरी सरकार में उद्योगपतियों के काम रुकते तो अधिकारी को भोपाल आना पड़ता- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ
आयुक्त द्वारा जॉन 13 के अंतर्गत सूर्य देव नगर में किए गए पाइप लाइन डालने के कार्य का भी निरीक्षण किया गया। गोपुर चौराहे के पास ग्रीन बेल्ट में आवारा पशु दिखने पर आयुक्त द्वारा कोंदवाडा टीम के माध्यम से आवारा पशुओं दो कार्रवाई करते हुए जब तक करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही परस्पर नगर एवं सूर्य देव नगर में कचरा पाए जाने पर संबंधित क्षेत्र के दरोगा के विरुद्ध भी कड़ी कार्रवाई करने के सीएसआई 13 को निर्देश दिए गए।