Indore : लोक अदालत के अंतर्गत कर जमा करने के लिए लगे शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: November 12, 2022

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा लोक अदालत के अंतर्गत आज समस्त जोनल कार्यालयों पर संपत्ति कर जलकर के सरचार्ज में दी जा रही छूट के लिए कर जमा करने की लिए लगे शिविरों में जोन क्रमांक 13 बिलावली का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त मनोज पाठक जोनल अधिकारी गीतेश तिवारी सहायक राजस्व अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा करदाताओं से भी चर्चा की गई जोन पर कर जमा करने आने वाले नागरिकों को पीने का पानी बैठने की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए।

Also Read: Elon Musk का नया फरमान, कर्मचारियों को करना होगा हफ्ते में 80 घंटे काम, No फूड, No वर्क फ्रॉम होम

साथ ही कर जमा करने आने वाले करदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखने के भी निर्देश दिए गए तथा बड़े बकायेदारों को फोन लगाकर कर जमा करने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए भी कहा गया।