Indore: कलेक्टर की अपील, कोरोना में अनाथ होने वाले बच्चों को मिले मदद

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: October 11, 2021
indore news

इंदौर 11 अक्टूबर, 2021
कलेक्टर श्री मनीष सिंह ने इंदौर जिले के दान-दाता, स्वयंसेवी, समाजसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठनों एवं आमजनों से अपील की है कि कोरोना कोविड-19 वैश्विक महामारी से प्रभावित ऐसे बालक/बालिकाओं जिन्होने कोरोना के कारण अपने माता या पिता में से किसी एक को खो दिया है, ऐसे बालक/बालिकाओं की मदद की जाये। उनकी मदद के लिये दो हजार रूपये प्रतिमाह (कम से कम एक वर्ष) के लिये सहयोग करने की अपील की गयी है। ताकि ऐसे बालक/बालिकाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जा सके।

ALSO READ: Indore: कलेक्टर सिंह का एक्शन मोड, अधिकारियों को दिए सख्त निदेश

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री रामनिवास बुधोलिया ने बताया कि विभाग द्वारा इंदौर जिले में ऐसे लगभग 300 बालक/बालिकाओं को चिन्हित किया गया है। जो दान-दाता, स्वयंसेवी, समाजसेवी, सामाजिक, व्यापारिक, औद्योगिक संगठन एवं आमजन ऐसे बालक/बालिकाओं की सहायता करना चाहते है वे महिला एवं बाल विकास विभाग प्रशासनिक संकूल के कक्ष क्रमांक 206 द्वितीय तल इंदौर में सम्पर्क कर सकते है। वे जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रामनिवास बुधोलिया के मोबाइल नंबर 7999452570 या सहायक संचालक श्री राकेश वानखेडे के मोबाइल नंबर 7024663301 पर सम्पर्क कर सकते है।