इंदौर कलेक्टर ने किचन और पेयजल स्रोत की जाँच के लिए जारी किया आदेश

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 3, 2024

कलेक्टर आशीष सिंह ने हॉस्टल छात्रावासों आश्रमों कोचिंग संस्थानों सहित ऐसे संस्थान जहाँ कॉमन किचन में अधिक संख्या में लोग खाना खाते हैं तथा जिनका पेयजल का स्रोत भी कामन है, वहाँ पर गुणवत्ता की जाँच के निर्देश दिए हैं। ज़िले के सभी SDM अपने अपने क्षेत्र में 7 दिवस के भीतर यह जाँच कर कलेक्टर को रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।


जाँच दल में SDM के अलावा नगरीय क्षेत्र में निगम के स्वास्थ्य अधिकारी फ़ूड सेफ़्टी ऑफ़िसर तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। हाल ही में फुड पॉइज़निंग और अन्य तरह के संक्रमण की कुछ घटनाओं को देखते हुए कलेक्टर द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।