Indore : शहर के 4 स्थानों से निकलेगी स्वच्छता मशाल मार्च, गांधी हॉल पर महिला स्वच्छता चैंपियन का होगा सम्मान

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 29, 2023

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के क्रम में दिये गये निर्देशानुसार शहर में चलाये जा रहे स्वच्छ अभियान के साथ ही शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु 30 मार्च को विश्व जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर महिलाओ के नेतृत्व में शहर के 4 स्थानो चिकमंगूलर चौराहा, मधुमिलन चौराहा, कृष्णपुरा छत्री व जीएसआयटीएस कॉलेज से गांधी हॉल तक शाम 6 बजे से स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया जा रहा है।

उक्त समस्त स्वच्छता मशाल मार्च का समापन महापौर पुष्यमित्र भार्गव, स्वास्थ्य प्रभारी अश्विनी शुक्ल व अन्य अतिथियों की उपस्थिति में गांधी हॉल में महिला स्वच्छता चैंपियन सम्मान समारोह किया जायेगा। इस अवसर पर विधायक, सभापति, महापौर परिषद सदस्य, पार्षदगण, स्थानीय नागरिक, महिला समुह, संगठन, छात्र और युवा तथा अन्य उपस्थित रहेगे।

महापौर भार्गव व अन्य अतिथियो की उपस्थिति में स्वच्छता मशाल मार्च का समापन शहर के मध्य क्षेत्र गांधी हॉल पर किया जायेगा, जहां पर स्वच्छता मशाल मार्च का नेतृत्व करने वाली महिलाओ का सम्मान, महिला नेत्रियो का उदबोधन के साथ स्वच्छता की शपथ व गु्रप फोटो कर समान किया जावेगा। इसके साथ ही शहर के विभिन्न झोन/वार्ड क्षेत्र में भी विश्व जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो व नागरिको की उपस्थिति में शहर को कचरा मुक्त बनाने हेतु स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन किया जायेगा, जिसमें स्वच्छता की शपथ ली जायेगी।