इंदौर : रेसकोर्स रोड पर बने कार्यालय की साफ सफाई कर दी, नया मेयर जो आएगा अपने हिसाब करेगा काम

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 11, 2022

इंदौर(Indore) : रेसकोर्स रोड पर बने मेयर सचिवालय की साफ सफाई कर दी है, लेकिन रंग पुताई का काम रोक दिया है, क्योंकि नया मेयर जो आएगा वह फिर अपने हिसाब से काम कर आएगा। इसलिए अभी इतना ही काम किया है।आमतौर पर जो मेयर आते है, वह अपने हिसाब से काम कराते है, इसलिए बार-बार पैसा खर्च ना करना पड़े तो काम रोक दिए। अभी तक जो मेयर रहे हैं उनमें मधुकर वर्मा, ओर उमाशशि शर्मा, कृष्णमुरारी मोघे ही वहां पर रहे हैं।

Read More : गोवा में कॉंग्रेस के 5 विधायक बीजेपी के समर्थन में, 3 और बदल सकते हैं पाला

इसके अलावा कैलाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ ने मेयर निवास को सचिवालय के रूप में तब्दील कर दिया था। दो साल से बंद पड़े मेयर हाउस की साफ सफाई करा दी है, लेकिन पुताई का काम भी रोक दिया है। अभी सिर्फ मरम्मत का काम जरूर किया जा रहा है। बिजली फिटिंग का काम जरूर हो रहा है।

Read More : आज से फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, जानिए किस रूट से होंगे बाबा बर्फानी के दर्शन

बाकी कलर पुताई करने से लेकर फर्नीचर का काम आने वाले मेयर के हिसाब से ही होगा। सुनसान रहने वाला मेयर सचिवालय 28 जुलाई के बाद लोगों की आवाजाही के साथ गुलजार होगा। मेयर सचिवालय की पुताई और फर्नीचर पर लगभग बीस लाख रुपए का खर्च होना बताया जा रहा है, लेकिन यह सब मेयर चुनने के बाद ही होगा।