Indore : तमाम मशक्कत के बीच सुबह 6 बजे तक तय हुए BJP उम्मीदवार, आज दोपहर तक जारी होगी सूची

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: June 17, 2022
bjp

इंदौर(Indore) : दीनदयाल भवन में कल दोपहर से हुई मैराथन बैठक अल सुबह खत्म हुई। लगातार विधानसभा 3 और 4 के टिकट को लेकर विवाद चलता रहा। आखिर कर चार पांच नाम छोड़कर बाकी सब पर सहमति बन गई। आज दोपहर तक भाजपा सूची जारी कर देगी। विधानसभा एक तीन चार पांच व राऊ के कुछ वार्डो के प्रत्याशियों को लेकर विवाद चलते रहे।

संभागीय कमेटी ने जो बिना विवाद वाले नाम थे। उनकी सूची बनाना शुरु कर दी, और यह कह दिया कि विवादों वाले नाम पर देर रात चर्चा होगी। उसी आधार पर ही कमेटी ने रात ग्यारह बजे बाद नेताओं को आपस में बात करने के लिए बुलाया। सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़ आकाश विजयवर्गीय, गोपी नीमा से बात हुई। कमेटी ने बीच का रास्ता निकालने के लिए सबको कहा।

Read More : Maharashtra board 10th result 2022: कुछ देर में घोषित होंगे नतीजे, यहां देखें रिजल्ट

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, संभागीय कमेटी के प्रमुख मधु वर्मा, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सभी नेताओं से बात करते रहे। सुमित्रा महाजन ने नाम भेजे थे, उन पर भी बात हुई। वैसे तो कहा जा रहा है कि पूरी सूची लगभग तैयार है, लेकिन हो सकता है कि ऐनवक्त पर कुछ नाम जारी ना हो। जिन नामों पर समिति नहीं बन पाई है।

Read More : 55 साल पहले गूंजा था नर्मदा मैया इंदौर चलो का नारा, नारायण प्रसाद शुक्ला ने रखी थी नींव

उनके लिए भी अभी सुबह से फिर बात शुरू होगी। उसके बाद दोपहर तक भाजपा की सूची जारी हो जाएगी। मेयर के मामले में विधायकों ने पार्टी की बात मानी। अपने इलाके में पार्षद के टिकट के मामले में सभी विधायक रहे अड़े रहे। विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय ने अपने इलाके में किसी को हस्तक्षेप नहीं करने दिया तो बाकी इलाके के विधायक भी इसी आधार पर लड़ते रहे।