Indore: स्वच्छता की ओर एक और कदम, असम के दल ने देखा कार्य

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: January 31, 2022

Indore: अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि असम सरकार के द्वारा आज इंदौर (Indore) में किए गए स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नवाचार का मौके पर जाकर अवलोकन किया गया डोर टू डोर कलेक्शन, अत्याधुनिक गार वेज ट्रांसफर स्टेशन, आई एसडब्ल्यूएम कंट्रोल रूम, 245 एमएलडी क्षमता के कबीर खेड़ी स्थित एसटीपी, ट्रेंचिंग ग्राउंड पर स्थित बायो मैथमैजिशियन प्लांट सूखे कचरे का नेपुरा प्लांट सी एंड डी प्लांट बायोरेमेडीएशन पद्धति से लीगेसी वेस्ट को समाप्त कर डिवेलप किए गए सिटी फॉरेस्ट का भी निरीक्षण किया गया दल द्वारा नगर निगम इंदौर की स्वच्छता में किए गए नवा चारों की सराहना की गई साथ ही बोला गया की इंदौर (Indore) वास्तव में नंबर 1 का हकदार है इस तरह की कार किसी भी शहर में नहीं हुए हैं

ALSO READ: Indore: मंत्री सिलावट ने किया तलावली चांदा तालाब के विकास कार्यों का निरीक्षण

Indore: स्वच्छता की ओर एक और कदम, असम के दल ने देखा कार्य