Indore: पीड़ित प्लॉट धारकों को मिलेगा न्याय, कलेक्टर सिंह ने ली ब्रोकर्स की बैठक

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 17, 2021

इंदौर 16 नवम्बर, 2021
कलेक्टर श्री मनीष सिंह द्वारा दौर जिले के फिनिक्स वेबकॉन सोसायटी, कालिंदी गोल्ड सिटी एवं सैटेलाइट हिल कॉलोनी के पीड़ित प्लॉट धारकों की समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय एसडीएम के निर्देशन में सुनवाई का आयोजन कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज कलेक्टर श्री सिंह द्वारा रेसीडेंसी कोठी में संबंधित कॉलोनाइजर्स/ब्रोकर्स की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर सिंह द्वारा सभी कॉलोनाइजर्स/ब्रोकर्स को सख्त हिदायत दी गई कि वे पीड़ितों को उनका हक दिलाने हेतु प्लॉटों की रजिस्ट्री निश्चित समयावधि में कराना सुनिश्चित करें। अन्यथा प्रशासन द्वारा निर्देशों को अनुपालन ना करने पर संबंधितों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता है कि हर पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिले और उसे उसके भू-खण्ड का आधिपत्य दिलाया जाये।

ALSO READ: Indore: जीवन विज्ञान दिवस का आयोजन, नशा मुक्ति के विद्यार्थियों को किया प्रोत्साहित