Indore : दो दिन में 2 ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बचाया

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 10, 2024

Indore News : इंडेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बचा लिया। देवास के पास स्थित गांव डाबरी में सड़क हादसे में 7 वर्षीय मरीज का पैर फैक्चर होने के साथ गंभीर घाव हो गए। उसे डॉक्टरों ने इंदौर अस्पताल में इलाज करने की सलाह दी, लेकिन यहां डॉक्टरों ने बच्चे का पैर काटने की सलाह दी। इसके बाद मरीज अभिभावक उसे इंडेक्स हॉस्पिटल ले आए। दो दिन में दो ऑपरेशन कर बच्चे के गंभीर घाव के साथ उसके पैर के फ्रैक्चर को भी डॉक्टरों की टीम ने ठीक किया और उसका पैर काटने से बचा लिया।


इंडेक्स हॉस्पिटल के जॉइंट रिप्लेसमेंट एंड आर्थोपैडिक सर्जन लेफ्टिनेंट डॉ. अजय सिंह ठाकुर और उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन के बाद ने 7 साल के बच्चे को नई जिंदगी दी। डॉक्टरों के मुताबिक घाव भरने में थोड़ा समय लगेगा, जिसके बाद बच्चा पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।

Indore : दो दिन में 2 ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने 7 साल के बच्चे का पैर कटने से बचाया

गंभीर घाव और उँगलियाँ काली पड़ने से ऑपरेशन काफी कठिन था

डॉ. अजय सिंह ठाकुर ने बताया कि देवास के पास डाबरी से परिजनों के साथ सड़क दुर्घटना में 7 वर्षीय बच्चा घायल हो गया। उसके दाएं पैर के पंजे में गंभीर घाव होने के साथ दोनों उँगलियाँ फ्रैक्चर के बाद काली पड़ गई थी। गाड़ी के टायर में पैर फंसने के कारण काफी गंभीर घाव भी हो गए थे। इसके बाद उसे डॉक्टरों ने इंदौर के अस्पताल में रेफर किया, लेकिन उँगलियाँ काली पड़ने पर पैर काटने की सलाह डॉक्टरों द्वारा दी गई। इसके बाद मरीज के परिजन उसे इंडेक्स हॉस्पिटल लेकर आए, जहाँ दो दिन अलग-अलग ऑपरेशन के जरिए बच्चे के पैर के फ्रैक्चर को ठीक किया। स्किन ग्राफ्टिंग के जरिए उसके पैर के गंभीर घाव को ठीक किया।

डॉक्टर ठाकुर ने बताया कि पैरों में मसल्स बहुत अधिक होती हैं, जो हादसे के दौरान कटने से क्रश हो जाती हैं। यही नहीं, बच्चों की नर्व्स बहुत महीन होती हैं। इसी वजह से यह सर्जरी बेहद कठिन थी।

इंडेक्स समूह के चेयरमैन सुरेशसिंह भदौरिया व वाइस चेयरमैन मयंकराज सिंह भदौरिया की तरफ ग्रामीण 7 वर्षीय मरीज की इंडेक्स संजीवनी योजना के अंतर्गत आर्थिक मदद भी की गई। डीन डॉ. जीएस पटेल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. स्वाति प्रशांत, एडिशनल डायरेक्टर आर सी यादव द्वारा सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम की सराहना की गई।