Indore : विधानसभा की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी, वार्डो से की जनसंपर्क की शुरुआत

Deepak Meena
Published:

इंदौर: आम आदमी पार्टी ने विधानसभा की तैयारी के तहत हर वार्ड में मतदाताओं से सीधे संपर्क शुरू किया है, जहा आप कार्यकर्ता जनसमस्या के निवारण के लिए आम जनता के साथ समुचित प्रयास कर रहे है. 25 जून को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ग्वालियर में महारैली कर जनसभा करेंगे जिसमे प्रदेश भर से कार्यकर्ता और आम जनता बड़ी संख्या में भाग लेगी.

Indore : विधानसभा की तैयारी में जुटी आम आदमी पार्टी, वार्डो से की जनसंपर्क की शुरुआत

आप लोकसभा प्रभारी शैली राणावत ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक की तथा जनसंवाद रैली में भाग लेने के लिए जनता का आह्वान किया. इंदौर की सभी विधानसभाओं में जनसंपर्क सुचारू रूप से चल रहा हे और आम जनता का अच्छा प्रतिसाद प्राप्त हो रहा है.14 जून को प्रदेश अध्यक्ष रानी अग्रवाल और मध्यप्रदेश सहप्रभारी मनजिंदर सिंह लालपुरा इंदौर में कार्यकर्ता संवाद कर विधानसभा 1में जनसभा करेंगे.

सहप्रभारी लालपुरा नीमच में आयोजित किसान सम्मेलन में भी शामिल होंगे जहां पंजाब सरकार द्वारा किसानों के हित के लिए किए गए कार्यों का विवरण देंगे तथा मध्यप्रदेश में किसानों की समस्याओं जानने के लिए किसानों से रूबरू होंगे.