लोडिंग वाहन में अवैधानिक रूप से सवारी यात्रियों को ले जाने वाले वाहन के विरुद्ध पुलिस ने की कार्यवाही। शहर में सुगम, सुखद एवं सुरक्षित यातायात हेतु इंदौर यातायात प्रबंधन पुलिस द्वारा यातायात नियमों के उल्लंघन करने पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी अनुक्रम में आज दिनांक 1 अप्रैल 2023 को दोपहर लगभग 3:45 पर यातायात प्रबंधन पुलिस, इंदौर की “क्यूआरटी टीम-3” विजयनगर से यातायात प्रबंधन हेतु जा रहे थे, तभी महिला आरक्षक 843 निकिता और आरक्षक 778 अजय की नजर एक लोडिंग वाहन MP41-GA-3706 पर पड़ी जिसमें आगे और पीछे खचाखच लोग भरे थे जिन्हें रुकवा कर नीचे उतारकर गिनती की गई। जिनकी संख्या ड्राइवर सहित 43 थी जिसमें पीछे की तरफ 39 लोग और आगे ड्राइवर केबिन में ड्राइवर सहित 04 लोग बैठे थे जिनमें से ज्यादातर लोगों कम उम्र के युवा ही थे जो कैटरिंग व्यवस्था हेतु उदयनगर जिला देवास से चलकर एयरपोर्ट इंदौर की ओर जा रहे थे इतनी ज्यादा संख्या में एक लोडिंग वाहन इतने ज्यादा लोगों का लंबी दूरी तक परिवहन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता था। इन बातों को ध्यान में रखकर लोडिंग वाहन को जब्त कर सूबेदार अमित कुमार यादव द्वारा थाने भेजा गया। वही कैटरिंग व्यवस्था हेतु जा रहे लोगों को दूसरे वाहन में बिठा कर रवाना किया गया।
![इंदौर : लोडिंग वाहन में खचाखच भरी थी 43 सवारी, पुलिस ने किया वाहन जप्त 4](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2023/04/images-11.jpeg)
कृपया जिम्मेदार नागरिक बनें, यातायात नियमो का पालन कर, सावधानी से वाहन चलायें, स्वयं सुरक्षित रहे व दूसरो को भी सुरक्षित रखें।