इंदौर : क्राइम ब्रांच के कब्जे में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 2 तस्कर, कुल 405 अल्प्राजोलम टेबलेट की बरामद

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: July 30, 2022

इंदौर(Indore) : पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र व्दारा इंदौर कमिश्नरेट में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एवं गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु “आपरेशन प्रहार” अंतर्गत कड़ी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया हैं। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) राजेश हिंगणकर द्वारा पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) इंदौर गुरूप्रसाद पाराशर को अवैध मादक पदार्थों की खरीदी बिक्री के संबंध मे पतारसी एवं निगरानी हेतु निर्देशित किया गया हैं।

Read More : दिल्ली : मनीष सिसोदिया को सता रहा है राजस्व घटने का डर, कई और शराब दुकानें हो सकती हैं बंद

उक्त निर्देशों के तारतम्य में आरोपियों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु क्राइम ब्रांच की टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं । इसी अनुक्रम में क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा लगातार अवैध मादक पदार्थ के क्रय विक्रय व उपयोग मे संलिप्त व्यक्तियो के संबंध मे गोपनीय रुप से लगातार असूचना संकलन किया जा रहा है। इसी दौरान क्राइम ब्रांच टीम को मुखबिर द्वारा बताया कि दो व्यक्ति खजराना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ किसी अन्य व्यक्ति को बेचने के लिए जाने वाला है।मुखबिर की सुचना पर क्राईम ब्रांच व थाना खजराना की टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुये मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचे, जहां पर दो व्यक्ति संदिग्ध दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया।

Read More : शिवमहापुराण के छठे दिन भी उमड़ा भक्तो का सैलाब, पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताए ये उपाय

पूछताछ पर उन्होने अपना नाम 1.शादान लाहोरी पिता अब्दुल वाहिद लाहौरी निवासी 162, खजरानी काकड इंदौर तथा 2. गणेश गांगले पिता कैलाश गांगले निवासी 09, मालवीय नगर गणेश नगर कालोनी,इंदौर का होना बताया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से अवैध मादक पदार्थ (अल्प्राजोलम टेबलेट) कुल 405 होना पाया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ (अल्प्राजोलम टेबलेट) कुल 405 टेबलेट जप्त कर, आरोपियों के विरुद्ध थाना खजराना पर अपराध 799/22 धारा 08/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।