पहली स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाकर कर सकते हैं लाखों की बचत

Author Picture
By Srashti BisenPublished On: October 17, 2024

ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह के अवसर पर मेदांता अस्पताल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के संयुक्त तत्वावधान में इंदौर में दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम वायएन रोड स्थित एसबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार से शुरू हुआ। इसके अंतर्गत क्षेत्रीय कार्यालय को पिंक थीम पर सजाया गया है, जो ब्रेस्ट कैंसर से लड़ने के प्रतीक के रूप में चुना गया है। कार्यक्रम में महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है कि कैसे ब्रेस्ट कैंसर से वह बचाव कर सकती है। साथ ही उन्हें यह भी बताया जा रहा है कि कैसे ब्रेस्ट कैंसर के लक्षणों को पहचान सकते हैं। जिससे उन्हें जल्दी आराम मिल सकें। मेदांता अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. नम्रता कछारा ने बताया कि अभी ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता माह चल रहा है। इसके अंतर्गत हम जागरूकता अभियान चला रहे हैं। जिससे ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को पता चले कि इससे कैसे बचाव कर सकते हैं। जिन भी महिलाओं को लक्षण नजर आते हैं, उनकी इंवेस्टिगेशन जरूरी है। हम जितनी जल्दी कैंसर की पहचान कर लेंगे, उससे इलाज भी कम समय में होगा। साथ ही जो लाखों रुपये इसके इलाज में खर्च होते हैं, उससे भी बच सकेंगे।
पहली स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाकर कर सकते हैं लाखों की बचत


200 से अधिक महिलाएं हुई शामिल

स्टेट बैंक आफ इंडिया के डिप्टी जनरल मैनेजर सतीश चंद्र गुप्ता ने बताया कि ब्रेस्ट कैंसर से बचाव के लिए जनता के बीच जागरूकता फैलाना काफी आवश्यक है। इसके लिए हमने मेदांता अस्पताल के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित किया है। हमने बिल्डिंग को भी पिंक किया है। साथ ही यहां जागरूकता के स्लोगन भी लिखे हैं। कार्यक्रम के पहले दिन 200 से अधिक बैंक की महिला कर्मचारियों के साथ अन्य महिलाएं भी शामिल हुई। इस दौरान असिस्टेंट कमिश्नर आफ पुलिस सीमा अलावा, उडान फाउंडेशन की प्रेसिडेंट वैशाली पारिख, मेदांता अस्पताल की लीडरशिप टीम मौजूद रही। धन्यवाद भाषण एसबीआई की एचआर निधी ने दिया।पहली स्टेज में ब्रेस्ट कैंसर का पता लगाकर कर सकते हैं लाखों की बचत

सेल्फी पाइंट भी बनाया

इस कार्यक्रम का नारा ‘एसबीआई एंड मेदांता फाइट्स अगेंस्ट ब्रेस्ट कैंसर’ रखा गया है। इसके साथ ही, कार्यालय परिसर में एक विशेष ‘सेल्फी पाइंट’ भी बनाया गया है, जहां एसबीआई के स्टाफ और आम जनता सेल्फी ले सकते हैं। इस सेल्फी पाइंट पर ली गई तस्वीरों के साथ जागरूकता संदेश इंटरनेट मीडिया पर अपलोड करने की अपील की जा रही है, जिससे महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता और भी बढ़ सके। इस अभियान के तहत इंटरनेट मीडिया पर जागरूकता संदेश वायरल होने की संभावना है, जिससे बड़े स्तर पर लोगों तक यह संदेश पहुंचेगा। मेदांता अस्पताल की ओर से डाक्टरों और विशेषज्ञों की एक टीम भी कार्यक्रम में मौजूद रही, जिन्होंने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।