तय समय में बार बंद नहीं की तो होगी कड़ी कार्रवाई, सहायक आबकारी आयुक्त ने बार संचालकों को दिए निर्देश

इंदौर। इंदौर में संचालित सभी बार शासन द्वारा तय किए गए समय पर ही बंद होना चाहिए, ऐसा नहीं होने पर लाइसेंस निलंबित करने के साथ ही संचालक पर कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे ने बार संचालकों की बैठक में दिए। बैठक में 50 से अधिक बार संचालक उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि बार संचालकों को कई बार हिदायत दी गई है कि वे समय सीमा का ध्यान रख कर ही बार चलाएं। बार को बंद करने का समय रात 12 बजे तक है। लाइसेंस देते समय भी इसका उल्लेख किया गया है, फिर भी जो संचालक समय पर बार बन्द नही करते हैं उनके विरूद्ध आबकारी विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा। कई बार ऐसी शिकायतें मिलती है कि बार देर रात तक खुले रहते हैं। देर तक बार खुले रहने से विवाद भी होते हैं। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार बैठक में एआई बेस्ड सीसीटीवी मॉनीटरिंग व्यवस्था बनाने के संबंध में भी चर्चा हुई।