MP

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस और MY FM ने साथ मिलकर किया लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: February 5, 2023

इंदौर : ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति लोगों को जागरूक करने हेतु शहर के होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस ने माय एफएम द्वारा चलाए जा रहे माय एफएम देखता है सीज़न 2 में हिस्सा लिया।

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस इस मुहिम में ट्रेफिक जॉकी बन कर माय एफएम के साथ शामिल हुआ और चौराहों पर लगे माय एफएम स्टूडियो में ट्रैफिक निरक्षण के लिए उत्तम व्यवस्था को देखकर माय एफएम की पूरी टीम की तारीफ़ की।

होटल शेरेटन ग्रैंड पैलेस और MY FM ने साथ मिलकर किया लोगों को ट्रैफिक नियमों के लिए जागरूक

इस पहल के बारे बात करते हुए शेरेटन ग्रैंड पैलेस की डायरेक्टर ऑफ़ सेल्स, सीमा ताज ने बताया की, “टीम शेरेटन ग्रैंड पैलेस इंदौर को माय एफएम द्वारा आयोजित इंदौर में सबसे बड़े यातायात जागरूकता अभियान में भाग लेकर खुशी हुई। इंदौर में हम आम तौर पर ट्रैफिक नियमों पर ध्यान नहीं देते है। जहाँ हम स्वच्छता में पहले स्थान पर है, देश विदेश के लोग हमारे बारे में बातें करते है।

Also Read – क्या आप भी शादी में उड़ाने के लिए ढूंढ रहे हैं कड़क और फ्रेश नोट, तो इस वेबसाइट पर फटाफट करें बुक

सबसे स्वच्छ शहर होने का हम इन्दौरियों को गर्व है और उसी चीज़ को आगे बढ़ावा देते हुए हमें ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति भी बहुत जागरुक होना चाहिए। जैसे-जैसे सड़क दुर्घटनाओं की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, लोगों को सड़क सुरक्षा के बारे में शिक्षित करना और उन्हें सभी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करना एक ऐसा तरीका है जिससे हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं।”