प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष विशेष रूप से रहेंगे शामिल

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: December 30, 2022

इंदौर में आयोजित होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष विशेष रूप से शामिल होंगे। इस सम्मेलन में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली तथा सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी विशेष रूप से भाग लेने के लिए इंदौर आयेंगे।

इसके अलावा इस सम्मेलन में गेस्ट ऑफ ऑनर यूथ के रूप में आस्ट्रेलिया हाउस ऑफ पार्लियामेंट की एमपी ज़ेनेटा मेस्क्रेन्हेन्स शामिल होंगी। इन अतिथियों के आगमन तथा आवास के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। इन अतिथियों के इंदौर आगमन पर एयरपोर्ट पर इंदौर और मध्यप्रदेश की परंपरा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाएगा।

Also Read : Khargone : भू-माफियाओं के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, 56 करोड़ की शासकीय भूमि से प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कराई

इनके आगमन पर एयरपोर्ट पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से स्वागत की व्यवस्था भी की गयी है। इनके अलावा प्रवासी भारतीय सम्मेलन में अतिथियों के पंजीयन का सिलसिला जारी है। सम्मेलन में प्रवासी भारतीय एवं भारतीय मूल के व्यक्ति हिस्सा लेंगे। अभी तक सवा चार हजार से अधिक पंजीयन हो चुके हैं।