केयर CHL हॉस्पिटल इंदौर और द इंदौर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोगिकल स्पेशलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गायनिक ऑन्कोलॉजी CME संपन्न

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: July 18, 2024

Indore News : महिलाएं अपने जीवन में कई तरह के किरदार निभाती हैं, लेकिन इस भागदौड़ में अपने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती। ऐसे मुश्किल समय में स्त्री रोग विषेशज्ञ काफी अहम भूमिका निभाते हैं।

इन्हीं स्त्री रोग विशेषज्ञों को विशेष प्रशिक्षण देने अपने अपने अनुभव साझा करने के लिए रविवार 07 जुलाई 2024 को केयर सीएचएल हॉस्पिटल इंदौर और द इंदौर आब्सटेट्रिक्स एंड गायनोकॉलोगिकल स्पेशलिस्ट एसोसिएशन द्वारा आयोजित गायनिक ऑन्कोलॉजी सीएमई का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रेसिडेंट डॉ. साधना मेहता और सक्रेट्री डॉ. श्वेता कौल झा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

सीएमई में तीन सत्र आयोजित किए गए। पहले सत्र में, डॉ. विनय वी बोहरा ने “रूटीन ओबजीन प्रैक्टिस में सामान्य हेमाटोलॉजी चिंताएँ (विशेष रूप से हीमोग्लोबिनोपैथी)” विषय पर व्याख्यान दिया। इस सत्र के चेयरपर्सन डॉ. सीपी कोठारी, डॉ. नीना अग्रवाल, डॉ. साधना मेहता और डॉ. श्वेता कौल झा थे। इस विकारों एवं इनसे निपटने के उपायों के आधुनिक उपचारों पर चर्चा हुई।

दूसरे सत्र में, “सर्वाइकल कैंसर के मैनेजमेंट में वर्तमान दिशा-निर्देश” पर चर्चा हुई। इस सत्र में डॉ. तनुज श्रीवास्तव ने व्याख्यान दिया। तीसरे और अंतिम सत्र में, “कुछ रेयर केसेज़ में पैनल डिस्कशन” आयोजित किया गया। इस पैनल डिस्कशन में डॉ. नीना अग्रवाल, डॉ. नम्रता कछारा, डॉ. रेणु दुबे, डॉ. दीपा जोशी और डॉ. आकांक्षा थोरा ने भाग लिया।

सीएमई के समापन पर, केयर सीएचएल के एचसीओओ मनीष गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों और वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। इस सीएमई में शहर के प्रमुख स्त्री रोग विशेषज्ञों ने भाग लिया और उन्होंने इसे अत्यंत जानकारीपूर्ण और उपयोगी बताया।