Rangpanchami in Indore : मशीनों से उड़ेगा गुलाल, कहीं बरसेगा रंग, गेर में आकर्षण का केंद्र बनेंगे 16 फीट के ‘रामलला’

Rangpanchami 2024 : इंदौर की शान माने जाने वाली रंगपंचमी गेर इस बार कुछ खास होने वाली है. जी हां, आपको बता दे कि इंदौर में रंगपंचमी की गेर इस साल 30 मार्च को निकाली जाएगी, जिसमें इस बार राम मंदिर में विराजमान हुए ‘रामलला’ आकर्षण का केंद्र बनेंगे. जैसा कि आप सभी जानते है कि रंगपंचमी पर निकलने वाली इस विशाल गेर का हर किसी को बेसब्री से इन्तजार रहता है. ये इंतजार उनका जल्द ही ख़त्म होने वाला है.

आकर्षण का केंद्र बनेंगे 16 फीट के ‘रामलला’

इस साल निकलने जा रही इस गेर में 16 फ़ीट के रामलला आकर्षण का केंद्र बनेंगे. रामलला भी इस बार इंदौर की इस प्रसिद्द गेर में शामिल होते हुए नजर आएंगे, जिससे गेर की रौनक और बढ़ जायेगी. इसके साथ ही इस बार भीड़ की संख्या में इजाफा होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.

Rangpanchami in Indore : मशीनों से उड़ेगा गुलाल, कहीं बरसेगा रंग, गेर में आकर्षण का केंद्र बनेंगे 16 फीट के 'रामलला'

30 मार्च को निकलेगी ‘रंगारंग’ गेर

हर साल क तरह इस बार भी देशभर में रंगपंचमी का त्यौहार बड़े ही धूम से मनाया जायेगा. इसी खास मौके पर इंदौर में 30 मार्च को विशाल गेर निकाली जाएगी. वहीं आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है, जिसकी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी लगभग एक हजार कार्यकर्ताओं को सौंपी गई है.

गेर में बरसेंगे टेसू के फूल

27 वर्षों से लगातार निकाली जा रही इस गेर में हर बार की तरह इस बार भी टेसू के फूलों की बरसात की जाएगी. साथ ही होली खेलने पहुंचे सभी लोगों पर टैंकर से पानी की बरसात भी की जायेगी. इसी के साथ नन्हे कलाकारों को भगवान कृष्ण बनाया जायेगा जो रंग उड़ाते चलेंगे, साथ ही भजन मंडली के द्वारा भजन प्रस्तुति भी दी जायेगी, इससे यात्रा का मजा दोगुना हो जाता है.