ग्राहकों के लिए खुशखबरी, अब रात 10 बजे तक खुला रहेगा राजवाड़ा का कपड़ा मार्केट, त्योहारों में बढ़ेगी रौनक

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 31, 2025

राजबाड़ा क्षेत्र के ग्राहकों के लिए राहत भरी खबर है। अब यहां की दुकानें रात 10 बजे तक खुली रह सकेंगी। इंदौर रिटेल गारमेंट्स एसोसिएशन ने आगामी त्योहारों और खरीदारों की सुविधा को देखते हुए यह फैसला लिया है।


सड़क पर कब्जों ने बिगाड़ी ग्राहकों की आवाजाही

पदाधिकारियों ने माना कि राजबाड़ा क्षेत्र में अवैध पार्किंग, ई-रिक्शों की भीड़ और फुटपाथ पर कब्जों के कारण ग्राहकों के लिए दुकानों तक पहुंचना मुश्किल हो जाता है। ऐसे हालात में ग्राहक सुविधा को प्राथमिकता देते हुए व्यापारी अब रात 10 बजे तक अपनी दुकानें खुले रखेंगे।

देर रात तक खरीदारी की सुविधा

एसोसिएशन अध्यक्ष अक्षय जैन और सचिव महेश गौर ने बताया कि दिन में ट्रैफिक की भीड़ और पार्किंग की दिक्कतों के चलते मध्यमवर्गीय नौकरीपेशा ग्राहक अक्सर राजबाड़ा आने से बचते हैं। अब शाम को दुकानें देर तक खुली रहने से उनके लिए खरीदारी करना अधिक सुविधाजनक होगा।

दीपावली में बाजारों में बढ़ेगी रौनक

आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए जबरेश्वर महादेव मंदिर रोड, गोपाल मंदिर रोड, यशोदा माता मंदिर रोड, मूलचंद मार्केट और सुभाष चौक इमामबाड़ा रोड की सभी दुकानें निर्धारित समय तक खुली रहेंगी। इससे ग्राहकों को खरीदारी का अधिक अवसर मिलेगा और बाजारों की चहल-पहल भी बढ़ेगी।