ग्लिटर अचीवर अवार्ड फैशन परेड के हुए ऑडिशन

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: July 31, 2022

इंदौर। मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़े प्लेटफॉर्म ग्लिटर अचीवर अवार्ड फैशन परेड के ऑडिशन वर्चुअल वॉयेज कॉलेज मल्हार मेगा मॉल में हुए। शो के ऑर्गेनाइज़र प्रफुल पांचाल जी है और इसे ट्रू इवेंट किंग्स इवेंट ,बीइंग शिमला द्वारा मैनेज किया जाता है। शो के कोरियोग्राफर अभिनीत सिंह है।


ऑडिशन के जज सोशल मीडिया स्टार, व्लॉगर और मॉडल आशिता सिंह, सोशल एक्टीविस्ट और मोटिवेश्नल स्पीकर प्रवीन राजे, इंटरनेशनल शायरा शबनम अली और तपन रुणवाल थे।

Also Read – ‘शमशेरा’ से बेहतर ग्रोथ कर रही फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’, कमाए इतने करोड़

ग्लिटर अचीवर अवार्ड फैशन परेड के हुए ऑडिशन

शो 20 अगस्त 2022 को जार्डिन होटल में होगा, जहाँ मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 जोया अफरोज विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह शो मॉडल और मेकअप आर्टिस्ट को बहुत बड़ा प्लॉटफॉर्म देने जा रहा है, जिसमें 60 मॉडल और 60 मेकअप आर्टिस्ट रहेंगे। इस शो के लिए पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है।