इंदौर में कैसे मनाया जाए ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’, लालवानी की वेबसाइट पर दे सुझाव

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 13, 2021

– आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर 1 वर्ष तक होंगे कार्यक्रम
ShankarLalwani.com पर दे सकते है सुझाव
– इंदौर में होंगे एक वर्ष में 75 कार्यक्रम

इंदौर (Indore News) : स्वतंत्रता की 75 वर्षगांठ पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ पूरे देश में मनाया जाएगा जिसके तहत अगले एक वर्ष तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर इंदौर में भी अगले एक वर्ष में 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इंदौर में इन कार्यक्रमों का स्वरुप क्या हो और आयोजन कैसे हो, इसके लिए सांसद शंकर लालवानी ने पूरे जिले से सुझाव मांगे है।

सांसद शंकर लालवानी की वेबसाइट ShankarLalwani.com पर जाकर आप सुझाव दे सकते हैं। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि ‘मा.प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार पूरे देश में ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है।

इंदौर में अमृत महोत्सव से जुड़े आयोजन कैसे हो, इन आयोजनों का स्वरुप क्या हो और कैसे इस उत्सव के माध्यम से हम इंदौर और राष्ट्र के प्रति अपनत्व और समर्पण की भावना विकसित कर सकें, इसलिए सभी के सुझाव आमंत्रित है।’ सांसद शंकर लालवानी जल्द ही शहर के गणमान्य नागरिकों और प्रबुद्धजनों के साथ इस विषय पर बैठक करेंगे।