आज से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु समग्र ई केवायसी शिविर, सभी एमपी ऑनलाईन और कियोस्क सेंटर पर हो रहा निःशुल्क अपडेट

Author Picture
By Pinal PatidarPublished On: March 13, 2023

Indore News : प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय  शिवराज सिंह चौहान की जनकल्याणकारी योजना में से एक मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत पात्र महिला हितग्राहियों को अधिक से अधिक योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देशानुसार दिनांक 13 एवं 14 मार्च 2023 को निगम के समस्त झोनल कार्यालय मे मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ प्राप्त कर सकें इसके लिए महिला हितग्राहियों के समग्र ईकेवाईसी को अपडेट करने के लिए शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में आज आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत समग्र ई केवायसी अपडेट करने हेतु झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 में पंचेश्वर शिव मंदिर पार्षद कार्यालय के पास सेंट पॉल स्कूल में लगाये गये शिविर का विभागीय अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, क्षेत्रीय पार्षद विजयलक्ष्मी गौहर, पूर्व पार्षद पदमा भौजे, पार्षद प्रतिनिधि  अनिल गौहर, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी  नागेन्द्रसिंह भदोरिया तथा बडी संख्या में महिला हितग्राहीगण उपस्थित थे।

आज से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना हेतु समग्र ई केवायसी शिविर, सभी एमपी ऑनलाईन और कियोस्क सेंटर पर हो रहा निःशुल्क अपडेट

इस अवसर पर आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वार्ड क्रमंाक 48 में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिला हितग्राहियो को योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु लगाये समग्र ई केवायसी अपडेट कार्य का अवलोकन करते हुए, निगम अधिकारियो व स्टाफ से कार्य की जानकारी ली गई, इसके साथ ही शिविर में महिला हितग्राहियो से आयुक्त महोदय द्वारा चर्चा की जाकर उनसे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ में एक से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना की जानकारी देते हुए, शिविर में किसी प्रकार की कोई समस्या तो नही अथवा अन्य सहायता के संबंध में भी चर्चा की गई।

शहर के समस्त एमपी ऑनलाईन व कियोस्क सेंटर पर निःशुल्क हो रहा है ई केवायसी अपडेट

आयुक्त प्रतिभा पाल ने कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत ई केवायसी अपडेट हेतु लगाये गये शिविर में निगम कर्मचारियो के माध्यम से ई केवाससी अपडैट किया जा रहा है, जिसमें निगम अधिकारी व कर्मचारी महिला हितग्राहियो का ई केवायसी अपडेट करने के साथ ही उन्हे योजना की जानकारी भी दे रहे है।

आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत समग्र ई केवायसी अपडेट करना आवश्यक है, इस हेतु निगम के माध्यम से शहर के प्रत्येक झोनल क्षेत्र में एक-एक वार्ड में शिविर के माध्यम से ई केवायसी अपडेट करने का कार्य प्रारंभ किया गया है, जहां पर महिला हितग्राही अपना ईकेवायसी अपडेट करा सकती है।

इसके साथ ही शासन निर्देशानुसार पात्र महिला हितग्राही को अधिक से अधिक योजना का लाभ प्राप्त हो इस हेतु शहर के समस्त एमपी ऑनलाईन कियोस्क व सीएससी सेंटर पर निःशुल्क ई केवायसी अपडेट करना का कार्य किया जा रहा है, जहां पर महिला हितग्राही स्वंय जाकर निःशुल्क केवायसी अपडेट करा सकती है। साथ ही महिला हितग्राही स्वंय तथा परिवार के सदस्य की सहायता से समग्र की वेबसाईड पर जाकर बिना लॉगइन व बिना पासवर्ड के भी अपना समग्र ईकेवायसी अपडेट कर सकती है।

Also Read – Indore : खान पान के शौकीन शहर में 56 पर बनाया जा रहा मटकी डोसा, खाने वालों की बढ़ती जा रही डिमांड

शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी मनीष शर्मा मामा ने बताया कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत महिला पात्र हितग्राही का ई केवाईसी अपडेट होना आवश्यक है इस हेतु विगत दिनों में नगर निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया था, इसी के साथ आज से निगम द्वारा झोन क्षेत्र में शिविर के माध्यम से महिला हितग्राहियों को योजना की जानकारी भी दी जा रही है और उनके समग्र ई केवाईसी को अपडेट भी करेंगे इसे तो निम्नानुसार झोन एवं वार्ड में शिविर का आयोजन किया गया है प्रत्येक वार्ड में 2 दिन शिविर रहेगा आज प्रत्येक झोन के 1 वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है, आज 19 जोनल कार्यालय के संबंधित एक वार्ड में शिविर लगाया जा रहा है, जिसमें

  • झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 4 में शिक्षक नगर पार्षद कार्यालय के पास
  • झोन क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 08 में बिजासन कॉलोनी पार्षद कार्यालय के पास
  • झोन क्रमांक 03 वार्ड क्रमांक 56 में जीवन की फेल मुक्तिधाम के सामने
  • झोन क्रमांक 04 वार्ड क्रमांक 10 में बाणगंगा मेन रोड पार्षद कार्यालय के पास
  • झोन क्रमांक 05 वार्ड क्रमांक 28 में नवनाथ कोल्हे सामूहिक भवन
  • झोन क्रमांक 06 वार्ड क्रमांक 24 में कुलकर्णी भट्टा
  • झोन क्रमांक 07 वार्ड क्रमांक 29 में जोनल कार्यालय जोन 7 परिसर
  • झोन क्रमांक 08 वार्ड क्रमांक 36 में आशीर्वाद चौराहा
  • झोन क्रमांक 09 वार्ड क्रमांक 47 में स्कीम नंबर 91 पानी की टंकी अनाज मंडी
  • झोन क्रमांक 10 वार्ड क्रमांक 38 में नर्मदा पानी की टंकी बड़ा खजराना
  • झोन क्रमांक 11 वार्ड क्रमांक 48 में पंचेश्वर शिव मंदिर पार्षद कार्यालय के पास सेंट पॉल स्कूल
  • झोन क्रमांक 12 वार्ड क्रमांक 66 में माणिकबाग ब्रिज के नीचे
  • झोन क्रमांक 13 वार्ड क्रमांक 74 में अंबे धाम मंदिर इंद्रपुरी
  • झोन क्रमांक 14 वार्ड क्रमांक 79 में प्राइस एकेडमी स्कूल विदुर नगर
  • झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 02 में चंदन नगर पार्षद कार्यालय के पास
  • झोन क्रमांक 16 वार्ड क्रमांक 01 में खेड़ापति हनुमान मंदिर के पास सिरपुर
  • झोन क्रमांक 17 वार्ड क्रमांक 18 में जोनल कार्यालय के पास शिव कंठ नगर
  • झोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 51 में नवलखा पार्षद कार्यालय के पास
  • झोन क्रमांक 19 वार्ड क्रमांक 41 में कालका माता मंदिर बंगाली चौराहा

अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि माननीय महापौर जी एवं माननीय आयुक्त महोदय के निर्देशानुसार निगम के समस्त झोनल एवं वार्ड क्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में क्षेत्र के नागरिकों एवं पात्र हितग्राहियों को योजना का अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो इस हेतु वार्ड क्षेत्र में ऑटो रिक्शा के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने यह भी बताया कि झोन एवं वार्ड क्षेत्र में लगने वाले शिविर में आने वाली महिला हितग्राहियों हेतु बैठने की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था तथा हेल्प डेस्क की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ताकि किसी भी हितग्राही को योजना की जानकारी मिलने के साथ ही समग्र पर केवाईसी अपडेट करने में कोई समस्या ना आए।