Friendship Day Special : फिर मिले 55 वर्ष पुराने मित्र

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 8, 2022

बाल निकेतन संघ, पागनीसपागा में शिशु वर्ग से आठवीं तक साथ पढ़ चुके मित्रगण, जिनमें कई दादी, नानी, नाना बन चुके है मित्रता दिवस पर पुन: एकत्रित हुए और बचपन की यादें ताजा की। 2017 में Re-union के बाद प्रतिवर्ष मित्रता दिवस पर मिलने का आयोजन निरंतर जारी है। इनमें कई इंजिनियर है तो कई डॉक्टर । कुछ उद्योगपति है तो कुछ शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं।


Friendship Day Special : फिर मिले 55 वर्ष पुराने मित्र

Read More : इंदौर : एटीएम में लूट की वारदात को अंजाम देने वाली गैंग क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ी, आरोपियों पर दर्ज है पहले से कई प्रकरण

इन्हीं में से भोपाल से पधारे खादी ग्रामोद्योग आयोग, भारत सरकार में कार्यरत पंकज दुबे ने सभी को हाथ से कता एवं बुना राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा, जिसका उत्पादन हुबली में किया जाता है भेंट किया तथा सूत की तिरंगी माला से सभी का स्वागत किया। फिर मिलने के वादे के साथ सभी ने विदा ली। आयोजन रतलाम कोठी स्थित होटल संतूर में रखा गया था।

Friendship Day Special : फिर मिले 55 वर्ष पुराने मित्र

Source : PR