लायंस क्लब ऑफ इंदौर सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर का किया आयोजन

Suruchi
Published:

दिनांक 16 जुलाई 2023 को लायंस क्लब ऑफ इंदौर सिटी द्वारा निशुल्क नेत्र शिविर गुरुद्वारा संत नगर, खंडवा रोड इंदौर में डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन यश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। जिसमें करीब 160 पुरुष महिलाओं का नेत्र परीक्षण व १२ व्यक्तियों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन किया गया। लायन मुरली अरोरा जीके सहयोग से हॉस्पिटल द्वारा आवश्यकऔषधीयें व चश्में निशुल्क प्रदान किए गए।

लायन एसपी नामदेव जी , लायन दिनेश रणधर अध्यक्ष,लायन विजय भारद्वाज जी , राजकुमार मोटलानी जी ,लॉयन डॉक्टर गयात्री गुप्ता लायन राजकुमार असाटी ,लॉयन नीतू असाटी ,लायन योगेंद्र भदौरिया एवं संत नगर गुरुद्वारा साहिब के श्री अवतार सिंह सैनी जी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे एवं शिविर में सहयोग किया । अध्यक्ष लायन दिनेश रणधर ,सचिव लायन अंशुमन पाठक, कोषअध्यक्ष लॉयन आशीष चौकसे ने सभी का अभिनंदन करते हुए आभार प्रकट किया।