सोशल मीडिया पर Salman Lala की पोस्ट करने वालों पर होगी FIR, कार्रवाई के दायरे में आए 35 अकाउंट, कई युवतियां भी शामिल

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 8, 2025

इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला की सोशल मीडिया पर 70 से अधिक फर्जी आईडी सक्रिय पाई गई हैं। यह खुलासा उसके चाचा जावेद ने उनकी मौत के बाद किया था। जावेद ने कहा कि लोगों ने ही सलमान को गैंगस्टर बनाया।


सोशल मीडिया पर उसके कई बड़े फॉलोअर्स थे और मौत के बाद कई लोगों ने भड़काऊ पोस्ट और वीडियो साझा किए। अब क्राइम ब्रांच ने 35 फर्जी आईडी की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है, जबकि साइबर टीम इन अकाउंट्स को हटवाने में लगी हुई है।

FIR दर्ज करने की तैयारी

एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस मामले में कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स के संचालकों के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है। 35 ऐसे आईटी अकाउंट्स की पहचान की गई है जो लगातार भड़काऊ पोस्ट साझा कर रहे हैं। इन पर इंदौर बंद कराने और धार्मिक माहौल बिगाड़ने जैसी पोस्ट डालने के आरोप हैं।

हालांकि कई अकाउंट्स से आपत्तिजनक सामग्री हटा दी गई है, लेकिन पूरी पहचान में समय लग सकता है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सलमान को हीरो बताने वाली युवतियों और उसके प्रचार में शामिल युवकों पर भी कार्रवाई की जाएगी।