सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्क

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: December 31, 2021

पुलिस उपायुक्त यातायात इंदौर द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में कार्यवाही को पुलिस उपायुक्त यातायात श्री महेश चंद जैन द्वारा यातायात व्यवस्था हेतु दिए गए निर्देशों के पालन में यातायत पुलिस इंदौर द्वारा रेड लाइट का पालन नहीं करने वाले वाहन चालकों को अगले चौराहे पर सूचना देके पकड़कर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की गई। एवं विधिवत नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध भी मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्क

Must Read: टेक्‍नो ने लॉन्च किया स्पार्क 8 प्रो, जो कैमरे और बैटरी में हैं ‘बाहुबली’ महज इतने रुपयों में बने मालिक

 

सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्कउपरोक्त दोनों कार्यवाही में चार वाहन चालक पर एवं अन्य धाराओं में 238 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 132750 समन शुल्क जमा कराया गया। यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। यातायात पुलिस वाहन चालकों से यह अपील करती है वाहनों की विधिवत नंबर प्लेट लगाएं। चौराहों पर रेड लाइट जंप ना करें। यातायात नियमों का पालन करें, सुरक्षित रहें।

सिग्नल तोड़ने और नंबर प्लेट ना होने वाले वाहन चालकों से वसूला लाखों का जुर्माना, पुलिस की दो टूक- हो जाइए सतर्क

यातायात पुलिस द्वारा जनहित में जारी