टेबल टेनिस में अंतिम चार मुकाबले तय

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: January 16, 2022

इंदौर : इंटर स्कूल इनडोर स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में शनिवार को बैडमिंटन, कैरम, शतरंज टेबल टेनिस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें जिले भर के स्कूलों के लगभग 200 खिलाड़ियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सिका एजुकेशन ट्रस्ट के एडवाइजर पी. बाबूजी ने किया। टेबल टेनिस मुकाबलों में शीमान अधिकारी( सिका-78 स्कूल) रुद्रांश मौर्य ( सिका- 54) विनय यादव ( रिमांश स्कूल) और दक्ष (सिका- 54) ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। शनिवार को शतरंज के मुकाबलों में सिका-78 व ब्रिलियंट हायर सेकेंडरी के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। यह जानकारी सिका कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी ने दी।