निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही जारी, मंगलम फैक्टी सील

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 15, 2021

इन्दौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि शहर में फैल रहे कोरोना संक्रमण के दौरान कोरोना संक्रमण के रोकथाम व बचाव के साथ ही कोरोना संक्रमितो मरीजो हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर के व्यवस्था करने का भी निगम द्वारा कार्य किया जा रहा है, जिसके तहत शहर के विभिन्न कारखाना, फैक्टी, संस्थान व अन्य ऐसे स्थान जहां पर ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है उन्हे कोरोना संक्रमित मरीजो के उपचार के दौरान उपयोग में लाये जाने हेतु सहयोग की अपील भी की गई। इस हेतु निगम द्वारा सिलेंडर संस्थानो से प्राप्त करने हेतु वाहन की भी व्यवस्था की गई है जो कि संबंधित संस्थानो से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर उसे फिलिंग स्टेशन से भर कर संबंधितो तक पहुंचाने हेतु वाहन की व्यवस्था की गई है।निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही जारी, मंगलम फैक्टी सीलआयुक्त सुश्री पाल द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता हेतु समस्त झोनल अधिकारियो के साथ ही भवन अधिकारियो को भी अपने-अपने झोन क्षेत्रांतर्गत स्थित कारखाना, फैक्टी, संस्थानो से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने के निर्देश के क्रम में निगम झोनल अधिकारी व भवन अधिकारी द्वारा कार्यवाही करते हुए, नोबेल इंटरप्राइजेज से 3, बिंदल इंटरप्राइजेज से 6, मेटल प्रोफाइल से 1, स्टील श्री इंडस्ट्रीज 7, शंभू इंजीनियर वर्क से 4, नोबेल सेल्स से 4, मैमून स्टील पोलो ग्राउंड से 2 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने की कार्यवाही की गई।निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही जारी, मंगलम फैक्टी सीलइसके साथ ही जोन क्रमांक 17 में जो अधिकारी के निर्देशन में आनंद इंजीनियरिंग वर्क्स से 1, ओम साईं कृपा से 2, रुबीना इंडस्ट्री से 1, इंद्रा वैसलीन से 1, मूंदड़ा इंडस्ट्रीज से 2, परम इंजीनियरिंग से 5, रिलाएबल स्टिक से 23 सहित जोन क्षेत्र से 83 अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए। जोन क्रमांक 18 के अंतर्गत शर्मा एवं फाइन स्टील से कुल 3 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए, h&h प्रोसेसर इंडस्ट्री से 3 सहित कुल 25 ऑक्सीजन सिलेंडर विभिन्न संस्थानों कारखानों फैक्ट्री से प्राप्त किए गए।

क्रमांक 12 के अंतर्गत कुल 16 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए, धार रोड क्षेत्र से कुल 7 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए। इस कार्य में निगम रिमूवल के सुपरवाइजर श्री कृष्णा श्रीवास्तव व उनकी टीम द्वारा भी शहर के विभिन्न स्थानों से 16 ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त किए गए। इसके साथ ही शहर के विभिन्न स्थानो से 225 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त करने की कार्यवाही निगम द्वारा की गई।निगम द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर संग्रहण हेतु कार्यवाही जारी, मंगलम फैक्टी सीलआयुक्त सुश्री पाल द्वारा किये गये निर्देश के क्रम में झोन क्रमांक के झोनल अधिकारी श्री शांति लाल यादव द्वारा भमोरी में स्थित मंगलम सिलेंडर एजेंसी के मालिक प्रशांत गुप्ता से कोरोना संक्रमण के दौरान संक्रमितो के स्वास्थ्य उपचार में सहयोग करने हेतु ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता होने पर मांग की गई, इस पर मालिक प्रशांत गुप्ता द्वारा ऑक्सीजन सिलेंडर देने स मना करने एवं छिपाने पर एसडीएम के निर्देश पर झोनल अधिकारी श्री शांति लाल यादव द्वारा कोरोना कॉल मे सहयोग नही करने पर मंगलम सिलेंडर फैक्टी को सील करने की कार्यवाही की गई तथा फैक्टी में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर भी जप्त करने की कार्यवाही की गई।