आबकारी विभाग द्वारा लगातार की जा रही है अवैध शराब परिवहन करने वालों पर कार्यवाही, 7 लाख से अधिक की मदिरा और वाहन जप्त

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: April 18, 2024

इंदौर 18 अप्रैल, 2024। इंदौर जिले में लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर मदिरा के अवैध क्रय-विक्रय, परिवहन, भण्डारण की रोकथाम के लिये कलेक्टर श्री आशीष सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग के दलों द्वारा लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

सहायक आबकारी आयुक्त श्री मनीष खरे के निर्देशन में आबकारी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर राऊ चौराहा के पास मारुति sx4 कार क्र.GJ-05- JA-7747 को रोककर तलाशी लेने पर प्रथम दृश्टया कार खाली दिखी। परंतु सटीक सूचना होने से आबकारी अधिकारीयों द्वारा जब सीट एवं बंफर को खोलकर छानबीन की गई तो कार में बने गुप्त चेंबर में बकार्डी लेमन रम की 48 बोतलें, ब्लैक एन्ड व्हाइट स्काच के 100 हिब्स पैक पाव, सिमरन आफ वोडका के 100 हिब्स पैक पाव,अमेरिकन प्राईड व्हीस्की के 200 हिब्स पैक पेट पाव कुल 12 पेटी हाईरेन्ज विदेशी मदिरा बरामद हुई। मौके से गुजरात के आदतन तस्कर भाटूभाई शिन्डाबदद्रा s/o मेरामन भाई निवासी 205, राधिका अपार्टमेंट, जूनागढ, गुजरात को गिरिफ्तार कर धारा 34(1) ,34(2) आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर शराब तस्कर को जेल भेजा। प्रकरण की विवेचना आबकारी उप निरीक्षक वृत मालवा मिल ‘ब’ मनोहर खरे द्बारा की जा रही है। जप्त वाहन व मदिरा का अनुमानित बाजार मूल्य लगभग 7 लाख 25 हजार रूपये है।

आबकारी विभाग द्वारा लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के मद्देनजर  लगातार रात्रि गश्त, बारों पर सघन निगरानी, रोड चेकिंग कर अवैध मदिरा के विरुद्ध तथा नियमो का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है।