इंदौर : राजस्व संभाग के बड़वानी जिले के वनवासी बहुल बलवाड़ी, धवली क्षेत्र में उच्च क्षमता के 132 ग्रिड से 33 केवी की नई बिजली लाइन स्थापित की गई है। लाइन स्थापित करने के इस कार्य के दौरान दो नदियों को पार करना पड़ा। इस नए कार्य से सेंधवा बिजली संभाग के तहत वरला तहसील क्षेत्र के गांवों के हजारों लोगों के लिए बिजली की डबल लाइन रहेगी।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के बड़वानी अधीक्षण यंत्री जेआर कनखरे ने बताया कि प्रबंध निदेशक अमित तोमर के आदेशानुसार एसएसटीडी योजना के तहत शाहपुरा (केरमला) स्थित ट्रांसमिशन कंपनी के 132 केवी ग्रिड से जामटी तक 16 किमी की नई 33 केवी लाइन डाली गई है।
![बड़वानी जिले बलवाड़ी, धवली क्षेत्र में नदियां पार कर डाली बिजली लाइन, वनवासी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए डबल सप्लाय व्यवस्था प्रारंभ](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-49662868.jpg)
इससे धवली क्षेत्र के जामटी, महाराष्ट्र सीमा के पास चिरमलिया, आड़ नदी गांव, सोनखेड़ी मोहनपुरा, हजारों लोगों के उपयोग के लिए उच्च गुणवत्ता के साथ बिजली मिलने लगी है। नए कार्य से डबल सप्लाय व्यवस्था भी प्रारंभ हो गई है, इससे मौसम बिगड़ने से एक फीडर में कोई परेशानी आई तो दूसरे से बिजली मिलने लगेगी।
![बड़वानी जिले बलवाड़ी, धवली क्षेत्र में नदियां पार कर डाली बिजली लाइन, वनवासी क्षेत्र के उपभोक्ताओं के लिए डबल सप्लाय व्यवस्था प्रारंभ](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
अधीक्षण यंत्री ने बताया कि लाइन की स्थापना में तारों को अरुणावती नदी एवं दुधई नदी के दोनों छोर पर विशेष व्यवस्था करना पड़ी। नए कार्य से किसानों को सिंचाई के लिए और ग्रामीणों को घरेलू उपयोग के लिए पहले की तुलना में ज्यादा गुणवत्ता के साथ बिजली मिलने लगी है। इस कार्य पर करीब 70 लाख रूपए खर्च हुए हैं।