रामकृष्ण मिशन के तहत इंदौर के सरकारी स्कूल में भेंट की जा रही शिक्षा सम्बंधित सामग्री

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 9, 2023

इंदौर(Indore) : शिक्षा समाज की वह नींव है, जिसके बिना एक बेहतर समाज की कल्पना करना संभव नही है। शिक्षा के महत्व को ध्यान में रखते हुए रामकृष्ण मिशन इंदौर के सचिव  स्वामी निर्विकरानंद द्वारा शिक्षा उन्नयन प्रकल्प शुरू किया है। इस मिशन के तहत इंदौर रामकृष्ण मिशन द्वारा खरगोन जिले के सात शासकीय विद्यालय में अध्ययन संबधित सामग्री वितरित की जा रही है।

विद्यालय में बच्चों की शिक्षा के लिए भेंट की गई यह वस्तु

इन स्कूलों में बैठक के लिए 130 सीट टेबल बैंच, 200 स्टेनलेस स्टील टॉप वाले स्टडी डेस्क, प्लास्टिक कारपेट, 22 सेरेमिक ग्रीन चाक बोर्ड, और विद्यालयों में अलमारी और अन्य सामान दिए गए।

Read More : डेब्यू मैच से पहले मां को गले लगाकर लिया आशीर्वाद, मैदान में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया की बिखेर दी गिल्लियां

व्हीलचेयर से लेकर स्कूल के बैग किए वितरित

दिव्यांग बालक को व्हीलचेयर केस साथ दो चरणों में 400 से अधिक स्कूल बैग, पानी को बॉटल, ठंड से बचाव के लिए स्वेटर, मोजे, जूते, वहीं बच्चों को डिजिटल शिक्षा देने के मकसद से ब्लूटूथ स्पीकर और अन्य सामग्री दी गई।

Read More : Vastu Tips: गुरूवार के दिन पर्स या तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज, खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, पैसों की होगी बारिश

स्कूल के बच्चो का किया मार्गदर्शन

संस्था के सदस्यों द्वारा इन शासकीय स्कूल के बच्चों का मार्गदर्शन किया गया जिसमें उन्हें शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया, वहीं बच्चों के कई सवालों के उत्तर भी संस्था के सदस्यों ने दिए।