Vastu Tips : गुरूवार के दिन पर्स या तिजोरी में रख लें बस ये एक चीज, खुद चल कर आएगी मां लक्ष्मी, पैसों की होगी बारिश

Simran Vaidya
Published on:

घर के रसोई गृह में कई ऐसी चीजों का चीजों का उपयोग किया जाता है, जो खाने में रंगत लाने के साथ ही मनुष्य के जीवन में भी रंग भर देती हैं. रसोई में प्रयोग होने वाली हल्दी को हिंदू धर्म में काफी शुभ माना गया है. हल्दी का प्रयोग धार्मिक अनुष्ठानों में भी किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र और वास्तु शास्त्र दोनों में ही हल्दी का खास महत्व बताया गया है. पूजा-पाठ से लेकर कई प्रकार के शुभ कामों में इसका उपयोग किया जाता है. वास्तु शास्त्र में हल्दी के कई उपायों के विषय में बताया गया है, जो जिंदगी की समस्त कठिनाइयों को दूर करते है. यहां पर हल्दी के कुछ महत्वपूर्ण उपायों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई हैं.

Also Read – Chanakya Niti: ये महिलाएं होती है चरित्रहीन, ऐसे होती है इनकी पहचान, कर देती है कूल का नाश

गुरुवार के दिन पर्स में रखें हल्दी की गांठ

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरुवार का दिन भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी को पूर्णतया समर्पित होता है. गुरुवार के दिन हल्दी का खास महत्व है. इस दिन भगवान विष्णु को हल्दी का तिलक लगाने और पूजन करने से श्री हरि के साथ साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. इस दिन हल्दी की गांठ का प्रयोग करने से बृहस्पति ग्रह अधिक मजबूत और प्रबल होता है. इस दिन अपने बटुए में हल्दी की गांठ रखने से बृहस्पति ग्रह से संबंधित सभी दोष दूर होते है.

  • कहते हैं कि यदि गुरुवार के दिन हल्दी की गांठ को अपने बटुए में रख लिया जाए, तो मनुष्य का फंसा हुआ धन वापस मिल जाता है.
  • हल्दी की गांठ को पर्स में रखने से बटुए में मां लक्ष्मी का स्थायी वास होता है और आपका वॉलेट कभी भी खाली नहीं होता हैं.
  • ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हल्दी की गांठ वॉलेट में रखने से राहु-केतु दोष से मुक्ति मिलती है. और जीवन में आने वाली समस्त समस्याओं से छुटकारा मिलता और सारे कष्टों का निराकरण होता है.
  • मान्यता है कि हल्दी को बटुए में रखने से मां लक्ष्मी के संग भगवान विष्णु की असीम कृपा भी प्राप्त होती है.

तिजोरी में रखें हल्दी की गांठ

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक हल्दी का रिलेशन बृहस्पति ग्रह से बताया जाता है. कहते हैं कि बृहस्पति हमारे जीवन और स्वास्थ्य की रक्षा करते हैं. वास्तु शास्त्र के द्वारा मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने के लिए हल्दी की गांठ को तिजोरी में रखना अत्यंत फायदेमंद रहता है. इसके लिए हल्दी की गांठ लाल या पीले रंग के वस्त्र में लपेटकर रखने से तिजोरी में धन का प्रवाह तेजी बना रहता है.

Read More : डेब्यू मैच से पहले मां को गले लगाकर लिया आशीर्वाद, मैदान में उतरते ही ऑस्ट्रेलिया की बिखेर दी गिल्लियां