एकल आय पर निर्भर न रहें, दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें

mukti_gupta
Published:

इंदौर। इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंस, मालवांचल विश्वविद्यालय द्वारा सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें “फाइनेंशियल मार्केट एंड इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटी फॉर बिगनर्स” पर विषय पर सेमिनार हुआ। इसमें मुख्य वक्ता अनिरुद्ध शर्मा कॉरपोरेट ट्रेनर एंड बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर ऑफ अरिहंत कैपिटल मार्केट्स लिमिटेड थे। उन्होंने कहा कि जिंदगीं में आपको यदि अपने सपने पूरा करना है। इसी के साथ एक बेहतर जिंदगीं जीना है तो आपको एकल आय पर निर्भर नहीं रहना होगा। हर वक्त खुद को अपडेट करने के साथ आय के नए स्त्रोत बनाकर निवेश करना होगा। इससे आप कम से कम समय में ज्यादा आर्थिक लाभ ले सकते है। यही निवेश आपको आने वाले समय में आर्थिक रूप से सशक्त बनाता है।

एकल आय पर निर्भर न रहें, दूसरा स्रोत बनाने के लिए निवेश करें

छोटे निवेश से भी कर सकते है शुरूआत

अनिरुद्ध शर्मा ने विद्यार्थियों को एसआईपी,ट्रेडिंग,स्टॉक मार्केट ,बेनिफिट्स ऑफ इन्वेस्टमेंट जैसे विषयों के बारे में मेडिकल फील्ड से जोड़कर बताया। उन्होंने कहा कि आज बहुत सी ऐसी म्युचल फंडस कंपनियां है, जिन्होंने फंड मैनेजर नियुक्त किये हुए है जो आप के पैसे को सिस्टेमेटिक इंवेस्टमेंट प्लान (एसआईपी) स्कीम के अंतर्गत अलग-अलग कंपनियों में निवेश करते है, ताकि आप का पैसा सुरक्षित रहे। शर्मा ने कहा कि हमारे समाज में एक अवधारण है की इन फंडस में निवेश करने के लिए हजारों लाखों रुपये की आवश्यकता होती है, जबकि वास्तव में ऐसा है नहीं। कोई भी व्यक्ति बहुत कम निवेश यहां तक मात्र पांच सौ रूपये प्रति माह से भी इन में निवेश कर सकता है।

Also Read : सीएम के ‘सपनो के शहर’ में अकस्मात हादसों से निपटने के बंदोबस्तों की कमी फिर आई सामने

इस अवसर पर मालवांचल यूनिवर्सिटी के प्रो.वाइस चांसलर डॅा.रामगुलाम राजदान,डीन डॅा.जीएस पटेल,डीन डॅा.सतीश करंदीकर,प्राचार्य डॅा.जावेद खान पठान उपस्थित थे। आभार इंडेक्स डिपार्टमेंट ऑफ फिजियोथैरेपी एंड पैरामेडिकल साइंस प्राचार्या डॅा.रेशमा खुराना ने माना। कार्यक्रम का संचालन डॉ. वैशाली पटेल व डॉ शिवी त्रिवेदी ने किया।