डोनल्ड ट्रम्प हमारे फूफा, अमेरिका के राष्ट्रपति पर मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले वे टैरिफ से…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: August 30, 2025

शुक्रवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक निजी स्कूल में आयोजित युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर कुछ ऐसी टिप्पणी कर दी जो तुरंत ही सुर्ख़ियों में आ गया। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारे फूफा जैसे हैं। उन्होंने टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की है, लेकिन यदि भारत ठान ले तो अमेरिका की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी।


विजयवर्गीय ने कहा कि भारत में जितने युवा हैं, उनकी संख्या पूरे अमेरिका की आबादी के बराबर है। अगर यही युवा ठान लें कि अमेरिका को सबक सिखाना है तो बस अपनी पसंद और सोच बदल लें। आखिर क्यों पिज़्ज़ा हट का पिज़्ज़ा या सबवे का सैंडविच खाया जाए, जबकि वही चीज़ें हमारे स्थानीय उद्यमी भी बनाते हैं? चाय-पोहा जैसे अपने व्यंजन अपनाइए। अगर हमने यह ठान लिया, तो अमेरिका की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी और देश के युवा फूफा ट्रंप को झुकने पर मजबूर कर सकते हैं।

अमेरिकी कंपनियों के आउटलेट के लाइसेंस निरस्त करने की मांग

डोनल्ड ट्रम्प हमारे फूफा, अमेरिका के राष्ट्रपति पर मंत्री विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले वे टैरिफ से...

इंदौर में कांग्रेस ने महापौर से आग्रह किया है कि शहर में संचालित अमेरिकी कंपनियों के 60 से अधिक आउटलेट्स—जिनमें KFC, McDonalds, Pizza Hut, Burger King, Dominoz और StarBucks जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं—के लाइसेंस रद्द कर स्थानीय स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाए।

ट्रम्प को झुका सकते हैं युवा

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि हमें स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना और उनका उपभोग करना चाहिए। अगर हम सभी आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बन जाएं, तो पूरी दुनिया को प्रभावित करने की क्षमता रखते हैं। यह शक्ति हमारे देश के युवाओं के पास है, जो और कहीं नहीं मिलती।