“एमपी ऑटो शो-2022” की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने पहुंचे संभागायुक्त डॉ शर्मा

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : “एमपी ऑटो- शो 2022″(MP Auto Show-2022) का आयोजन 28 से 30 अप्रैल 2022 को सुपर कॉरिडोर इंदौर एवं नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रेक, पीथमपुर में किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देना है, जिससे कि प्रदेश में निवेश एवं रोजगार के अवसर बढ़ सकें।

यह भी पढ़े : Indore News : आज से 3 दिनी “एमपी ऑटो- शो 2022”, जीरो वेस्ट होगा इवेंट

इस दौरान संभागायुक्त डॉ पवन कुमार शर्मा ने आज सुपर कॉरिडोर स्क्वायर के समीप “एमपी ऑटो शो-2022” के आयोजन स्थल पहुंचकर वहां की जा रही व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान मध्य प्रदेश औद्योगिक केंद्र विकास निगम इंदौर के एमडी रोहन सक्सेना भी उपस्थित रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़े :  इंडोनेशिया के स्पष्टीकरण से तेलों की तेजी थमी, जानें आज का भाव..

उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के लिए आयोजित किए जा रहे हैं इस तीन दिवसीय ऑटो शो में शामिल हो रही सभी कंपनियां तथा प्रतिभागियों की सुविधा अनुरूप सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। तत्पश्चात संभागायुक्त डॉ शर्मा पीथमपुर स्थित अत्याधुनिक परीक्षण और प्रमाणन केंद्र नैट्रेक्स का अवलोकन करने पहुंचे।