इंदौर सिटी क्लब के अध्यक्ष नियुक्त हुए, जेलरोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप माटा

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 22, 2024

इंदौर के सिंधी समाज का गौरव तब और अब बड़ गया जब इंदौर सांसद के अतिप्रिय शिष्य और जेलरोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप माटा को लायंस क्लब इंटरनेशल ने इंदौर सिटी क्लब का अध्य्क्ष नियुक्त कर सांसद शंकर लालवानी की मौजूदगी में होटल क्राउन पैलेस में शपथ ग्रहण कराई।

नव नियुक्त अध्य्क्ष दिलीप माटा ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के संस्थापन समारोह में पधारे अपने राजनीतिक गुरु सांसद जी का आशीर्वाद लेकर इंदौर में समाज सेवा में लायंस क्लब की सेवा गतिविधियों को पूरे जोश से पूरा करने की शपथ ली, पूर्व निवृतमान अध्य्क्ष लायन दिनेश रणधर एवम अंशुमन पाठक जी ने बताया कि होटल क्राउन पैलेस में लायंस इंटरनेशनल के केबिनेट सेक्रेटरी विकास गुप्ता, इंटरनेशनल ट्रेनर मनिंदर सिंह चंडोक, एस पी नामदेव एवम अन्य लायन पदाधिकारियों के समक्ष सांसद की गरिमामय उपस्थिति में लायन नीतू असाटी सचिव पद हेतु, और लायन आदित्य जोशी कोषाध्यश पद हेतु और लायन आशीष चौकसे वाइस प्रेसिडेंट हेतु नियुक्त हुए, लायन विजय भारद्वाज जी ने सांसद के हाथो ट्रैफिक एवरनेस के पोस्टर का विमोचन कराया, जेलरोड झूलेलाल व्यापारी एसोसिएशन से महेश पंजवानी सभी पदाधिकारियों के साथ , एकता ग्रुप अध्यक्ष लालचंद टी वाधवानी, गगन खुबानी , विनोद व्यास एवम नरेश फुंदवानी सपत्नीक, किशोर परयानी ,चार्टर्ड प्रेसिडेंट लायन सुरेश वाधवा एवम इंदौर के जानेमाने लायन्स गण के साथ कई समाजसेवी शामिल हुए।