इंदौर : भारत में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है। इंदौर से एक रोमांचक वीडियो सामने आया है जिसमें रोबोट को शानदार डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बता दें कि, इस रोबोट को इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर वैभव नागोरी ने इस रोबोट का निर्माण किया है। रोबोट को मात्र तीन सप्ताह में तैयार किया गया। रोबोट में प्री-वेडिंग शूट के फोटो दिखाने वाली स्क्रीन भी लगी है।
![इंदौर में डांसिंग रोबोट ने मचाया धमाल, डांस ने लोगों के उड़ाए होश](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-14301020.jpg)
रोबोट ने हल्दी समारोह में डांस किया। रोबोट के डांस ने लोगों को चौंका दिया और मनोरंजन प्रदान किया। ईद दौरान का वीडियो भी चर्चा में है। पहली बार लोगों ने तरह का रोबोट देखा है।