क्राइम ब्रांच की कार्यवाही, ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: September 13, 2021

इंदौर दिनांक 13 सितंबर 2021 – शहर में अवैध रूप से जुआघर/ सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों की धरपकड कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक(पश्चिम) श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा क्राइम ब्रांच की पुलिस टीम को इस दिशा में कार्यवाही करने कर लिए समुचित दिशा निर्देश दिए गए।

ALSO READ: फर्जी डॉक्यूमेंट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इसी तारतंम्य में मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र के आवासा टाउनशीप ए ब्लाक 5 फ्लोर ,इंदौर की छत पर अवैध रुप से सट्टा सचालित हो रहा है । मुखबिर की सूचना पर अपराध शाखा व थाना राजेन्द्र नगर के द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए आरोपी मनीष कुमार चैलानी पिता स्व. अशोक कुमार चैलानी उम्र 42 साल निवासी- आवासा टाउनशीप ए ब्लाक 5 फ्लोर ,इंदौर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से 01 लैपटाप, 03 मोबाइल फोन व 7,000/- रुपये नगद, लाखो का हिसाब किताब की पर्चिया सट्टा पर्ची लिखी डायरिया मौके से बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध थाना राजेन्द्र नगर में पब्लिक गैंबलिंग बज 1976, 3/4ं, अपराध क्रमांक 793/21 का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

क्राइम ब्रांच की कार्यवाही, ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा चलाने वाला आरोपी गिरफ्तार

आरोपियो से फ्लेट के संबंध में पूछते किराए का होना बताया, आरोपी मनीष कुमार चैलानी द्वारा सट्टा मुम्बई मे उल्लास नगर के शंकर व दिलीप कपडा व्यापारी के साथ करना बताया। आरोपियो द्वारा ग्राहको के संबध मे पूछताछ में मुम्बई के द्वारा सट्टा लगाना बताया ।