Covid Case in Indore: 54 दिन बाद इंदौर में मिले कोरोना के 9 संक्रमित

Ayushi
Updated:

इंदौर शहर में कोरोना संक्रमण की संख्या एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही है। बताया जा रहा है की शनिवार के दिन संक्रमितों की संख्या इंदौर में 9 पाई गई है। इससे पहले 11 जुलाई को नौ संक्रमित मिले थे। वहीं 29 जुलाई को शहर में सात संक्रमित मिले थे। बता दे, शनिवार को 7615 लोगों के नमूने लिए गए थे। 54 दिन बाद शहर में 9 लोगों के सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग इन संक्रमितों की कांटेक्ट ट्रेसिंग करेगा। क्योंकि संक्रमण इन मरीजों से आगे न फैले।

जानकारी के अनुसार, शहर में अब तक 1,53,074 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 1391 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन यानी शनिवार को संक्रमण की वजह से कोई मौत नहीं हुई। शहर में 25 मरीज कोरोना से संक्रमित होने की वजह से अस्पतालों में भर्ती हैं। बता दे, ऐसे में दो मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया। पुरे एमपी की बात करें तो अब तक शनिवार को 22 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है और सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसे लेकर अलर्ट रहने को कहा है।