इंदौर में लव जिहाद फंडिंग मामले के प्रमुख आरोपी अनवर कादरी से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। कादरी काफी समय से फरार था और उस पर इनाम भी रखा गया था। शुक्रवार को वह अप्रत्याशित रूप से कोर्ट में पेश हुआ, जहां से पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर 3 सितंबर तक रिमांड पर प्राप्त किया।
पुलिस ने बताया की, कादरी ने आरोपी अल्ताफ और साहिल की आर्थिक सहायता की थी, जिसको लेकर उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। साथ ही पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के पास अनवर कादरी से जुड़ी संपत्ति या किसी अन्य अपराध संबंधी जानकारी हो, तो वह थाने में संपर्क कर लिखित रूप से सूचना दे सकता है।
पिता को सहयोग करती रही बेटी आयशा
कादरी के होटल में ठहरने का भुगतान उसकी बेटी आयशा ने दिल्ली से किया था। पुलिस का कहना है कि आयशा लगातार अपने पिता को सहयोग दे रही थी। सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी भी उसी ने दायर करने का प्रयास किया था, लेकिन कादरी की गिरफ्तारी के बाद यह प्रक्रिया अधूरी रह गई।
नेपाल में छिपा था कादरी
पुलिस पूछताछ में पता चला कि एफआईआर दर्ज होने के बाद अनवर कादरी इंदौर से भोपाल और फिर दक्षिण भारत होते हुए नेपाल पहुंच गया। नेपाल में उसने कई जगहों पर पनाह ली। शनिवार को हुई पूछताछ में यह भी खुलासा हुआ कि कादरी काठमांडू के एक होटल में ठहरा हुआ था।
इंदौर से जुड़ी हर अपडेट देती थी पत्नी
जांच में खुलासा हुआ कि अनवर कादरी की दूसरी पत्नी फरहाना नेपाल में उसके साथ मौजूद थी। वह इंदौर की गतिविधियों की जानकारी कादरी तक पहुंचाती थी। परिवार से लगातार कॉल आने और पकड़े जाने की आशंका के चलते कादरी ने पहले उसे वापस भेज दिया था, लेकिन 19 जुलाई को फरहाना दोबारा नेपाल जाकर उससे मिली।
नेपाल में लिया था नया सिम
एसीपी रुबीना मिजवानी ने बताया कि कादरी ने नेपाल में अपने नाम से सिम खरीदी थी। वह फरहाना और आयशा से इंटरनेट कॉल्स के जरिए संपर्क में रहता था ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके।