Indore : कालोनियों के रहवासियों को निगम की मदद, लॉटरी के माध्यम से मिलेंगे घर

Suruchi
Published:

इंदौर(Indore): आयुक्त प्रतिभा पाल(Pratibha Pal) ने बताया कि आर ई 2 के तहत स्कीम नंबर 140 से नायता मुंडला आरटीओ तक निर्माण किये जा रहे रोड में बाधक कॉलोनियों/बस्तियों के रहवासियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकानों का आवंटन किया जा रहा है।

Indore : कालोनियों के रहवासियों को निगम की मदद, लॉटरी के माध्यम से मिलेंगे घर

Read More : Indore : इंदौर में वाटर हार्वेस्टिंग बढ़ाने के लिए चलाएंगे अभियान, System तैयार करने के दिए निर्देश

अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा ने बताया कि आर ई 2 रोड निर्माण में बाधक पिपलिया कुमार काकड़, पंचमुखी हनुमान, शिव दर्शन नगर के 400 से अधिक प्रभा वासियों को 1 अप्रैल 2022 को दोपहर 2 बजे सिटी बस ऑफिस में लाटरी के माध्यम से आवासों का आवंटन किया जाएगा।

Indore : कालोनियों के रहवासियों को निगम की मदद, लॉटरी के माध्यम से मिलेंगे घर

Read More : Indore: भीषण गर्मी की वजह से टुटा 2 साल का रिकॉर्ड, पौने पांच सौ मैगावाट तक पहुंची मांग 

 

Indore : कालोनियों के रहवासियों को निगम की मदद, लॉटरी के माध्यम से मिलेंगे घरविदित हो कि इंदौर विकास योजना 2021 के अंतर्गत आर ई 2 भूरी टेकरी से नेमावर रोड होते हुए, आरटीओ नायता मुंडला तक रूपये 42.16 करोड की लागत से 4250 मी कुल लंबाई, 24 मीटर लंबाई सडक का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उक्त रोड निर्माण से आईएसबीटी नया आरटीओ नायता मुंडला से बिचोली हप्सी होते हुए कनाडिया तक आवागमन सुगम हो जावेगा !