परीक्षा केन्द्र प्रतिदिन होंगे सेनिटाइज

Shivani Rathore
Published:

इंदौर : आयुक्त सुश्री पाल ने कोरोना संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा मुख्य परीक्षा के तहत शहर के 13 स्थानो पर आयोजित परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा उपरांत सेनिटाइजेशन करने के संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी व सीएसआई को निर्देश दिये गये।

विदित हो कि दिनांक 21 मार्च से 26 मार्च 2021 तक शहर के 13 परीक्षा केन्द्रो पर मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा की मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें हजारो की संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने आ रहे है, आयुक्त सुश्री पाल द्वारा परीक्षार्थीयो के कोरोना से बचाव व कोरोना के रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुए, शहर में स्थित 13 परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा के पूर्व और परीक्षा उपरांत प्रतिदिन सेनिटाइज करने के संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।