Indore News: निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मेटल पेचवर्क कार्य जारी

Pinal Patidar
Updated:

Indore News : आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा वर्षा काल के दौरान शहर के विभिन्न स्थानों पर सड़क पर गड्ढे होने पर शहर के समस्त 19 जोनल क्षेत्रों में सड़कों पर मेटल पैच वर्क का कार्य करने के सिटी इंजीनियर अशोक राठौर एवं समस्त जोनल अधिकारियों को निर्देश दिए गए।

Indore News: निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर मेटल पेचवर्क कार्य जारी

आयुक्त प्रतिभा पाल के निर्देश के क्रम में शहर के विभिन्न स्थानों जिनमें झोन के अंतर्गत बंगाली चौराहा, तीन इमली चौराहा, सुपर कॉरिडोर से mr10 चौराहे तक, mr11 बापट चौराहे से बमोरी तक, ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर शेत्र, निहालपुरा मुंडी रोड, हीरा नगर थाना चौराहा, निपानिया चौराहा, भोरासला चौराहा के साथ ही शहर के विभिन्न जोन क्षेत्र में मेटल पैच वर्क का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम द्वारा शहर की अन्य सड़कों पर भी मेटल पैच वर्क का कार्य किया जाएगा।