आयुक्त पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के डाक्यूमेंट्स संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: March 28, 2023

इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के के तहत डॉक्युमेंटस के संबंध में सीटी बस आफिस में समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अपर आयुक्त सिद्धार्थ जैन, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल, एनजीओ हेड व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त पाल ने स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के डाक्यूमेंट्स संबंध में दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के पूर्व स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रोटोकॉल व गाइड लाईन अनुसार डॉक्युमेंटस का समस्त कार्य शीघ्र पूर्ण करने के साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण की टूल कीट के तहत आगामी कार्यवाही करने के संबधित अधिकारियो को निर्देश दिये गये।  बैठक में आयुक्त पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023, 7 स्टार रेटिंग, ओडीएफ प्लसप्लस, वॉटर प्लस के संबंध में गाइड लाइन अनुसार डॉक्युमेंट तैयार करने आदि कार्यो की समीक्षा करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए।

Also Read : आधार से पैन कार्ड लिंक करने की समय सीमा 31 मार्च से बढ़ाकर 30 जून की गई, जाने पूरे नियम और शर्तें

आयुक्त द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 की गाइडलाइन एवं प्रोटोकॉल अनुसार व्यवसायिक क्षेत्र में संस्थान व दुकान में अनिवार्य रूप से गीले-सुखे कचरे हेतु डस्टबीन होना, प्रत्येक दुकान व संस्थान से कचरा डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में आना सुनिश्चित करना, किसी भी क्षेत्र में सी एंड डी वेस्ट व मलबा फैला ना मिले, सफाई मित्र अनिवार्य रूप से युनिफार्म में आवे, ऑन साईड गीले कचरे से खाद का निर्माण करना, क्षेत्र में अनिवार्य रूप से स्वीपिंग होना, रात्रिकालीन स्वीपिंग, मेकेनाईज्ड स्वीपिंग, लिटरबीन की धुलाई व मरम्मत कार्य के साथ ही मुख्य रूप से जितने भी झोन के अंतर्गत सीटीपीटी व युरिनल्स आते है वह साफ-सुथरे रहे, पानी, सफाई, प्रकाश की उचित व्यवस्था हो, आवश्यक मरम्मत कार्य पूर्ण हो, गाइड लाईन अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।