आयुक्त द्वारा खड़े गणपति से टिगरिया बादशाह तक रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण, समय सीमा में कार्य करने के निर्देश

Shivani Rathore
Published:

इंदौर। आयुक्त  शिवम वर्मा द्वारा आज खड़े गणपति से स्कीम नंबर 154 होते हुए टिगरिया बादशाह तक रोड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त  अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डी आर लोधी, श्री महेश शर्मा, श्री पराग अग्रवाल एवं अन्य उपस्थित थे।

आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था के साथ ही आज खड़े गणपति से स्कीम नंबर 155 होते हुए टिगरिया बादशाह तक 3000 मीटर लंबाई एवं 30 मीटर चौड़ाई की राशि रुपए 45.90 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सड़क निर्माण कार्य का गुणवत्ता के साथ ही समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त श्री वर्मा द्वारा सुपर कॉरिडोर से एम आर 5 रोड होते हुए वायर फैक्ट्री तक सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।