आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा एआईसीटीएसएल के अंतर्गत बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन 12 मीटर एसी इलेक्ट्रक बस का सीटी बस आफिस से लेकर रिजनल पार्क बस डिपो तक सफर किया गया तथा आई बस स्टॉप का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त व एआईसीटीएसएल सीईओ श्री मनोज पाठक, बीआरटीएस प्रभारी श्री अभिनव चौहान व अन्य उपस्थित थे।
![आयुक्त द्वारा बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन इलेक्ट्रिक बस का किया अवलोकन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2024/02/ghamasan-22103260.jpeg)
![आयुक्त द्वारा बीआरटीएस पर संचालित होने वाली नवीन इलेक्ट्रिक बस का किया अवलोकन](https://ghamasan.com/wp-content/uploads/2025/02/GIS_5-scaled-e1738950369545.jpg)
आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा नवीन एसी इलेक्ट्रिक बस का निरीक्षण करते हुए, सीटी बस के यात्रियो की सुविधा हेतु नवीन बसो के पीआईएस एवं ड्राईवर प्रशिक्षण के संबंध में भी निर्देश दिये गये।