आयुक्त द्वारा कलाल कुई मस्जिद नाला एवं चंदन नगर नाले का किया निरीक्षण

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: May 2, 2024

कलेक्ट्रेट चौराहे पर जल जमाव के निराकरण व वर्षा जल संग्रहण हेतु इलेक्शन ऑफिस के पास वाटर रिचार्जिंग शॉप्ट बनाने के निर्देश 


इंदौर दिनांक 2 मई 2024। आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा सफाई व्यवस्था निरीक्षण के अंतर्गत आज पंढरीनाथ स्थित हाजरी पॉइंट पर सफाई मित्रों की हाजरी चैक की गई तथा कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली गई। आयुक्त श्री वर्मा द्वारा कलाल कुई मस्जिद के वहां स्थित चंद्रभागा नाले का निरीक्षण किया गया तथा सीवरेज लाइन डालने एवं नाला चौड़ीकरण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।

आयुक्त श्री वर्मा द्वारा कलेक्टर चौराहे स्थित वर्षा के जल जमाव के निराकरण तथा वर्षा के जल को रोकने हेतु इलेक्शन ऑफिस के पास तथा वाटर रिचार्जिंग शॉप्ट बनाने के निर्देश दिए गए तथा खेड़ापति हनुमान मंदिर रामनगर के पास में चंदन नगर नाले का निरीक्षण किया गया नाले में कचरा आने पर एनजीओ पर नाराजगी व्यक्त की जाकर सीएसआई एवं एनजीओ को नाले में कचरा डालने वाले व्यक्तियों को चिह्नित कर स्पॉट फाइन करने के निर्देश दिए गए साथ ही नाले में कचरा आने पर एनजीओ के विरुद्ध भी पेनल्टी लगाने के निर्देश दिए गए।

निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, श्री सुनील गुप्ता एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।